नई दिल्ली। कासिम सुलेमानी का मात क बाद तनाव क बाच ईरान ने अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला कर 80 अमेरिकी सैनिकों को मार गिराया है। इस बीच ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइले दागी, जिसमें करीब 80 अमेरिकी सैनिक की मौत हो |डिया ने दावा किया है कि ईरान के मिसाइल हमले में इराक में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए हैं। पश्चिम बंगाल दरअसल, बुधवार की सुबह, इरान न इराक स्थि एस कम स कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए हैं। बीते दिनों बगदाद में अमेरिका हवाई हमले में ईरान के सैन्य कमाडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद यह कारवाइ का गइ है। कासिम सुलेमानी पर हमले का आदेश शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच प तनाव जारा ह। कासिम सुलमाना की मौत के बाद ईरान ने कहा । था कि अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। अमेरिका सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के तुरंत बाद व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया आई। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने ईरान के मिसाइल हमले की पुष्टि करते हुए कहा, हम युद्ध में हुए प्रारंभिक नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार, सात जनवरा का शाम साढ़पाच बजइरान नइराक में अमेरिकी सेना और उसके सहयागा बला पर एक दजन स अधिक बैलिस्टिक मिसाइल क मिसाइल दागी, जिसमें करीब 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं।
ईरानी मीडिया का दावाः इराक में मिसाइल हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए