कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने दो शातिर लुटेरे माल सहित गिरफ्तार

कानपुर सेंटल में इन दिनों चोर लुटेरों की धरपक? के लियें चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कानपुर जीआरपी व गोविंद नगर आरपीए? की साझा कार्यवाही के फल स्वरूप हैरिस गंज रेलवे ट्रैक के पास हई मठभे? में दो शातिर लटेरे धर दबोचे गयेदोनो के नाम क्रमशः शेरू उर्फ वसीम पत्र मस्तकीम निवासी शक्ति नगर शुक्लागंज व इरफान पुत्र एजाज निवासी शक्ति नगर उन्नाव है पक? गये लुटेरों के पास से तमंचे.मोबाइल.नशीला पावडर सोने के आभूषण सहित लगभग 4लाख कीमत का समान बरामद किया गया ।उच्चाधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गत दिनांक 3/1/2020 को ग्वालियर बरौनी ट्रेन में एक ल?की सफर कर रही थी जिसके साथ अभियुक्तों ने मारपीट कर उसका मोबाइल कान की बाली सहित अन्य समान लूटने के बाद लहूलुहान कर दिया गया था पीरित ल?की द्वारा दर्ज अभियोग के अनावरण हेतू अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुऐ आज दोनो को जेल भेज और चोरियां कबूली है जीआरपी पुलिस ने जानकारी दी की उक्त अभियुक्तों के ऊपर पहले भी कानपुर सहित उन्नाव जीआरपी में 5-5मुकदमे है। दिया गया। जीआरपी द्वारा पूछताक्ष में अभियुक्तों ने अन्य कई लूट